INBOOK
==========
"आपका अपना भारतीय सामाजिक नेटवर्क"
दोस्तों,
जैसा कि आप सबको पूर्व विदित है कि हमारे देश का केरल राज्य इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहा है,वहाँ के निवासियों का जीवन दाँव पर लगा हुआ है। हम सबका यहाँ कर्तव्य बनता है कि यथा संभव उनकी मदद करें,यह मदद तन,मन,धन से की जा सकती है जैसी आपकी सामर्थ्य हो।
इनबुक नेटवर्क अपने सभी इनबुकर साथियों के साथ आप सबसे विनम्र निवेदन करता है सहयोग जरूर करें।।