केरल के कुछ बाढ़-पीड़ित लोगों को परवु के पास कुननमावु में कोंगोर्पिली सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आश्रय मिला। लेकिन जब ये लोग स्कूल से राहत शिविर में गए तो इनके आभार ने सबका मन मोह लिया।
स्कूल के जिस कमरे में इन लोगों को रखा गया था, उस कमरे को जाने से पहले इन सभी लोगों ने अच्छे से साफ़ किया।
एक स्वयंसेवक, गोपीनाथ पराईल ने इस कमरे की फोटो साँझा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,
"यह जगह पिछले चार दिनों से मेरे लिए मेरा घर थी। मैं इसे गंदा कैसे छोड़ सकता हूं? हम अपने घर को साफ रखते हैं?" एक बाढ़-पीड़ित ने कहा।
इस स्कूल में लगभग 1200 लोगों को आश्रय मिला था। यह तस्वीर यहां से आखिरी इंसान को दूसरी जगह ले जाने के वक़्त ली गयी।
हम केरल के लोगों की हिम्मत और ऐसी सोच की सराहना करते हैं।