संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 140 of 15,078 in Wall Photos

रक्षा सूत्र के धागे संग बंध, मेरे आस पास रहना गोविंद
इस धागे की भाव समझना, हृदय बीच रहना गोविंद ।

अपनी राखी पर हक़ पहला, मैं तुमको देती हूँ गोविंद
स्वीकार प्रेम मेरा कर लो,और मान मेरा रखना गोविंद ।

इस राखी के धागे में है, प्यार और विश्वास मेरा
तिलक तेरे माथे पर रच कर , रचती हूँ सौभाग्य तेरा।

जब मौन सभा के बीच घिड़ूँ , मेरी गुहार सुनना गोविंद
जब सौ कौड़व अट्टहास करे, मेरी पुकार सुनना गोविंद ।

जब ज़ंग लड़ूँ मर्यादा की, तब संग मेरे रहना गोविंद
हक़ की अपनी बात करुँ, तब धैर्य मेरी बनना गोविंद ।

दुःशासन हाथ बढा़ये जब, तब हिम्मत मेरी बनना गोविंद
उस हाथ को काट गिराने की, साहस मुझमे भरना गोविंद ।

कोई वस्तु समझ मुझको बाँटे, प्रतिकार संग करना गोविंद
सम्मान सहित जीवन पाऊँ, अधिकार मुझे देना गोविंद ।

नारी को जुये की दाव समझ, व्यापार न हो मेरा गोविंद
बन शक्ति रूप हुंकार भरूँ, आवाज़ मेरी बनना गोविंद ।

शंषय के भँवर में बुद्धि फंसे, तब अलख जागा देना गोविंद
सुन्न पड़े अवचेतन मन को, झकझोर जगाना देना गोविंद।

पग-पग पर विकट सी जंग छिड़ी, कवच मेरी बनना गोविंद
धर्म युध्द में अड़िग रहूँ, पथ मुझे दिखाना सारथी गोविंद ।

#रागिनीप्रीत