संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 237 of 14,969 in Wall Photos

हमारे शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। हम आज जो भी है सब हमारे शिक्षकों के दिए हुए ज्ञान और दिखाए हुए सही मार्ग पर चलकर यह मुकाम तक पहुँचे हैं। इसलिए हमें हमारे शिक्षकों का जिन्दगी भर शुक्रगुजार रहना चाहिए,उनके महान कर्मो को कभी नहीं भूलना चाहिए।
सही क्या है,गलत क्या है,ये सबक पढा़ते है आप
सच क्या है,झूठ क्या है ,ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ तो राहो को सरल बनाते हैं आप।।
आइये आज शिक्षक दिवस के पावन दिन पर हम अपने शिक्षकों का सम्मान करे और उनसे आशीर्वाद लें।।
इनबुक परिवार की और से समस्त शिक्षकों की चरण वंदना