संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 247 of 15,078 in Wall Photos

देश को आप जैसी सोच की जरूरत है,
में बृजेश खटीक SC में आता हूँ पर अपने फायदे के लिए अपने देश का नुकसान नही होने दे सकता आप भी आगे आये और अपने देश को बचाए।।।
बहुत हुआ अब आरक्षण को बंद करना चाहिए St sc एक्ट और आरक्षण जैसे क़ानून देश में भारत की जनता को बाँटने के लिए है ।ऐसी बातें सिर्फ योग्य लोगो का दमन कर रही है और हम sc st वालों की सोच को निम्न क्योंकि हम 50 से 60 नंबर से ज्यादा की सोचते तक नहीं,हमें 75 में लैपटॉप है तो हमारे दोस्त को 85 नंबर में क्यों जबकि हम साथ साथ पड़े खेले कूदे ।।देश बचाओ समानता का हक़ सबको दो।क्योंकि आरक्षण के चक्कर में हमारे देश की अर्थव्यवस्था दिन व दिन ख़राब होती जा थी है और ऐसा ही चलता रहा तो हमारे देश के शहीदों का बलिदान व्यर्थ है चला जायेगा राजनैतिक दलअपने स्वार्थ के लिए मुफ्त सेवाए उपलव्ध करा रहे है और उनके खर्च हमसे वसूला जाता है और कम पड़ता है तो अन्य देशों से कर्ज ले रहे है यदि ऐसा रहा तो हमारा देश फिर गुलाम बन जायेगा और हम ऐसा नही होने दे सकते।।।
इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि एक आवाज़ देश के लिए उठाए

मुझे पता है किसी को यकीन नही होगा की में sc वाला हूँ इसलिए अपना जाति प्रमाण पत्र संलग्न कर रहा हूँ।।

जय हिन्द जय भारत