संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 252 of 15,078 in Wall Photos

कल ग्वालियर शहर में सवर्ण समाज का एक बड़ा प्रोग्राम था, आरक्षण SC ST Act और NOTA को ले कर इसमें सवर्ण समाज की निर्णायक भूमिका तय होनी थी, करणी सेना ने इसका आयोजन किया था, अब जब आयोजनकर्ता करणी सेना हो और मामला SC ST का हो तो भला कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है, सो कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी पहुँचे, अरे भैया सरकार विरोधी मुहिम चली है तो उसमें भीड़ भी दिखनी चाहिये कि नही? कार्यक्रम की सफलता भीड़ पर ही डिपेंड करती है, सो कांग्रेसियों ने पूरी ताकत झोंक दी, सामान्य लोग भी गए, हुआ ये की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गयी ।

कार्यक्रम गैर राजनीतिक था, सो प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज को इसकी कमान सौंपी गई, उन्होंने माइक संभाला और जो बोला वो इस प्रकार है :

"सरकार के लिए सभी नागरिक समान होने चाहिए भेदभाव नही होना चाहिए,

जो गलत करे उसे सजा मिले पर जो निर्दोष हों उन्हें परेशानी नही होनी चाहिए,

हम सरकार के खिलाफ नही हैं, सरकार कौन है? सरकार हम और आप हैं, ये तो हमनें चौकीदार बैठा रखे हैं ये जनता के सेवक है, सरकार आप हैं मैं हूँ,

सिंधिया जी ने SC ST एक्ट के समर्थन किया था दिल्ली में, अब यहां हूँ इसलिए सिंधिया जी की बात कर रहा हूँ, कहीं और होता तो किसी और कि बात होती,

सभी पार्टियां बराबर दोषी हैं, सबने अंगूठा दबाया था संसद में,

हम कोई तोड़फोड़ नही करेंगे, ये सम्पत्ति हमारी है क्योंकि हम ही सरकार हैं, ये हमारे पैसे से बनी संपत्ति है, हम अपनी संपत्ति का नुकसान किसी भी हाल में नही करेंगे,

कुछ लोग NOTA की बात कर रहे हैं, जो NOTA दबाएगा वो लोटे की तरह बह जाएगा, NOTA नही दबाना है, अपने मताधिकार को बर्बाद नही करना है,

हम 2-3 महीने इंतज़ार करेंगे, और अगर कोई रास्ता नही निकला तो कोई मज़बूत और स्थायी समाधान ढूंढा जाएगा, पर no ta तो कतई नही, इसमें हमारी हार है,

भारत माता की जय, वन्देमातरम ।"

जनता ने भी महाराज जी का खूब साथ दिया, उधर कांग्रेसियों के होश उड़ गए की जनता ने उनका साथ छोड़ दिया, जनता ने हाँथ उठा उठा कर समर्थन किया, और इधर कांग्रेस का घाघरा उठ उठ जाए, हैरान परेशान हताश कांग्रेसी गए तो थे लाल सलाम करने पर लौट कर आये लाल दुकान ले कर ।

सवर्ण समाज की सूझबूझ की जितनी तारीफ की जाए कम है, और इसका पूरा श्रेय जाता है आचार्य श्री देवकीनंदन जी महाराज को, बहुत सुलझे और कम शब्दों में जनता को सबकुछ समझा दिया ।
साभार