संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 710 of 15,095 in Wall Photos

*दर्द लालू के लाल का*

तुम पिज्जा खाकर पली बढ़ी ,
मैं सतुआ, मडूआ , घोर प्रिये।
तुम राय दरोगा की पोती ,
मैं सन ऑफ चारा चोर प्रिये।

तुम पेप्सी कोला पीती हो,
मैं पीता कड़वे घूंट प्रिये।
पप्पा है तेरे महलों में ,
और बप्पा मेरे जेल प्रिये।

तुम एमबीए तक पढ़ी हुई,
और मैं हूं 9वीं फेल प्रिये ।
नहीं तेल बचा अब लालटेन में,
अब ढोल में है बस पोल प्रिये।

है चमक चांदनी रूप तेरा ,
मैं बेलूरा, बकलोल प्रिये।
अब साथ रहे या रहे अलग,
लगता नहीं कोई भेद प्रिये।
कहकर मिलार्ड से करवा दो,
अपना संबंध -विच्छेद प्रिये।
Happy Deepawali