संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 778 of 15,095 in Wall Photos

कभी प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता था : ' आई वांट टु डाइ इन यू ' -- मैं तुममें मर जाना चाहता हूं । यह एक प्रेमपूर्ण अभिव्यक्ति थी और बहुत सुंदर थी ।

' मैं तुममें मर जाना चाहता हूं । '

प्रेम मृत्यु है , अहंकार की मृत्यु है । अहंकार की मृत्यु पर तुम्हारी आत्मा का जन्म होता है ।

प्रत्येक क्षण मरने के लिए राजी रहो । अतीत के प्रति मरो , भविष्य के प्रति मरो ; और वर्तमान क्षण में भी मरो ।

न किसी से चिपको और न प्रतिरोध करो । जीवन के लिए कोई प्रयत्न मत करो , और तुम्हे अंनत जीवन उपलब्ध होगा ।

अगर तुम मरने को राजी हो तो ही तुम्हें जीवन उपलब्ध होगा । यह बात विरोधाभासी मालूम पड़ती है , लेकिन यही नियम है ।

*ओशो*
*तंत्र सूत्र*