गरीबी क्या होती है यह बात आमतौर पर लोग समझ नहीं पाते है और जो समझते हैं वे उसे दिल से महसूस नहीं कर पाते हैं ,ऐसे लोगों से जुड़कर ही इसका असली अहसास किया जा सकता है ।
इनबुक नेटवर्क इन जैसे गरीब बच्चों के उत्थान के लिए,इनको शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए इनबुक विध्याकुल चला रहा है ।इन विध्याकुलो में बच्चों को शिक्षा के साथ शिक्षण सामग्री भी दी जा रही है और पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को स्वच्छता की जानकारी एवं खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं ।
शंकरपुरा स्थित विध्याकुल में गाँव के निवासियों के सहयोग से बन रही चारदीबारी का कार्य इनबुकर देवेन्द्र यादव की देखरेख में प्रगति पर है ।