संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,024 of 15,095 in Wall Photos

*ऐतिहासिक ग्वालियर मेला का हुआ भव्य शुभारंभ*

#सांसद_श्री_ज्योतिरादित्य_सिंधिया ने किया शुभारंभ*

ग्वालियर :- लगभग 113 साल पुराने ग्वालियर व्यापार मेला का आज भव्य शुभारंभ हुआ। ग्वालियर मेला के #जनक_स्वर्गीय_माधौराव_सिंधिया प्रथम की तीसरी पीढ़ी के #प्रतिनिधि_पूर्व_केन्द्रीय_मंत्री_एवं_सांसद #ज्योतिरादित्य_सिंधिया_ने_दीप_प्रज्ज्वलित_कर_इस #साल_के_मेला_का_शुभारंभ_किया।
यहाँ मेला परिसर स्थित मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर , महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। समारोह की अध्यक्षता विधायक मुन्नालाल गोयल ने की।
मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं संभाग आयुक्त बी एम शर्मा तथा सर्वश्री संत कृपाल सिंह देवेन्द्र शर्मा, मोहन सिंह राठौर, वीरेन्द्र गंगवाल, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, प्रभारी कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, एसपी नवनीत भसीन व जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा मंचासीन थे।