इस देश ने हमको बहुत कुछ दिया है,अब समय आ गया है इसका कुछ कर्ज चुकाने का, कुछ कर दिखाने का ।।
इस देश से हम सब बहुत प्यार करते हैं, हममें देश भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है, इसमें किसी को कोई शक नहीं हो सकता।
देश में हम अपने हकों के लिए आए दिन आंदोलन करते हैं , लेकिन क्या हम अपने देश में देश के लिए कुछ करने के लिए आवाज उठाते है? हमारे अपने देश के लिए कुछ कर्तव्य भी है क्या?
देश भक्ति के लिए सेना में शामिल होना ही सब कुछ नहीं है,आम नागरिक भी देश भावना से प्रेरित होकर जहां, जैसा, जितना बन सकें देश के लिए अपना-अपना योगदान अवश्य करें।