संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,120 of 15,095 in Wall Photos

निश्चित कल सूरज निकलेगा
❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆❆

हँसते दिन और गाती रातें,
दिवस एक सा नहीं रहेगा।
आज अमावस काली है तो,
कल पूनम का चाँद खिलेगा।

पतझड़ के सूने शाखों पर,
कल बसंत का फूल खिलेगा।
दुख से गीली पलकों पर भी,
खुशियों वाला नूर बसेगा।

गहन अँधेरी रात हो तब भी,
निश्चित है कल सूरज निकलेगा।
चाँद गगन में नहीं तो क्या गम,
तारों से यह आकाश सजेगा।

सुख में संयम दुख में धीरज,
सदा आत्मबल साथ रखेगा।
आते-जाते दुख-सुख से वह,
जीवन का सुंदर रूप रचेगा।

✍ #रागिनीप्रीत