जार्ज फर्नांडिस एक ऐसे नेता जिसकी कमी न सिर्फ वर्तमान के लोगों को होगी बल्कि आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के काल में रक्षा मंत्रालय का कार्यभार बहुत ही जबरदस्त तरीक़े से निभाने वाले एवं ऑपरेशन विजय को बेहतरीन अंदाज में अंजाम देने वाले अब हमारे बीच नहीं रहें ।
बेहद संजीदे स्वभाव के इंसान , प्रगतिशील विचारधारा के व्यक्ति थे जार्ज फर्नांडिस । वो कहते है न कि जब इंसान विचारों से सहज हो और दुनिया को देखने का नजरिया बहुतों से अलग तो आप महान हो जाते है एवं दुनिया की चकाचौंध को नजरअंदाज कर सामान्य जीवन में लोगों के लिए जीते है तो आप मसीहा हो जाते है , वैसे ही कुछ थे हमसबके प्रिय जार्ज फर्नांडिस ।
आज बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन इतने परिपक्वता से परिपूर्ण है तो उसमें 100% हाथ जार्ज फर्नांडिस का है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी । बिहार में नीतीश , नीतीश कुमार नहीं बन पाते अगर जार्ज साहब नहीं होते ।
ऐसा नेता होना आज के समय में होना असंभव सा है । आज के नेताओं को इनसे सीखने की जरूरत है । इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि तब ही कही जाएगी ।