संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,181 of 15,095 in Wall Photos

हम गायत्री माँ के बेटे-

हम गायत्री माँ के बेटे, तुम्हें जगाने आये हैं ।
जाग उठो भारत के वीरो, तुम्हें जगाने आये हैं॥

एक बनेंगें नेक बनेंगे, प्यार बढ़ाने आये हैं ।
तपोभूमि मथुरा के नारे , तुम्हें सुनाने आये हैं॥
हम सुधरेंगे युग बदलेगा, यही बताने आये हैं ।
ऊँच – नीच और जाति-पाँति का, भेद मिटाने आये हैं॥

गायत्री के महामंत्र की, महिमा गाने आये हैं ।
युग निर्माण योजना का, संदेश सुनाने आये हैं॥
विश्वधर्म को निर्मित करने, नई प्रेरणा लाये हैं ।
हर मानव में सद्बुद्घि का ,दीप जलाने आये हैं॥
अत्याचार का अंत करेंगे, लोभ मिटाने आये हैं ।
कुरीतियाँ और पाखण्डों को, जड़ से मिटाने आये हैं॥

नया उजाला नई रोशनी,जग में लेकर आये हैं ।
अनाचार के अंधकार को,जड़ से मिटाने आये हैं॥
ज्ञानयज्ञ की लाल मशाल, तुम्हें थमाने आये हैं ।
श्रीराम शर्मा जी का, संदेश सुनाने आये हैं॥
हम गायत्री माँ के बेटे, तुम्हें जगाने आये हैं ।

आप भी हमारे #सहयोगी बने।