संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,281 of 15,095 in Wall Photos

पुलवामा शहीदो का बदला ...

नमन देश के बलवीरों को,
जिसने बरसाए गोले |
है नमन देश की सत्ता को,
जिसने अंधों के दृग खोले ||

जहर उगाने वाली जालिम
माटी को जो चीर दिए |
भर हुंकार चढ़े दुश्मन की
छाती को जो चीर दिए ||

धधक रही थी आग ह्रदय में
भारत के बलिदानों की |
खटक रही थी पुलवामा में,
आहुति वीर जवानों की ||

क्योकि अब तक हम उदास थे,
आँखों में भर नीर लिए |
रोज-रोज के बलिदानों की
हिमनिधि जैसी पीर लिए ||

जली चिताएं पूंछ रही थी
कब तक कर्ज चुकाओगे|
रावण की पापी लंका में कब
तुम आग लगाओगे ||

वही आग और वही खाक
भर दिया पाक की बोटी में |
है वही आग जो धधक रही अब,
बालाकोट चकोटी में |

वही आग थी बारूदों में,
गिरी पाक की माटी पर |
क्योकि उसने वार किया था,
छप्पन इंची छाती पर ||

(साभार- Sharavan Yadav के फेसबुक वॉल से)