विपक्ष देश की चिंता में बहुत परेशान है और उनकी इस चिंता को देखते हुए प्रधानमंत्री नेअजीत डोभाल,तीनो सेनाओं के प्रमुख,विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की और इस बैठक में बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले सभी देश के गणमान्य नेताओ को बारी बारी से घटना स्थल पर भेजने का निर्णय लिया ताकि ये लोग आतंकवादी मरे की नही,और मरे तो कितने मरे ये जानेंगे और फिर उनकी गिनती भी करेंगे ताकि देश को सच्चाई मालूम होनी चाहिए??.
सरकार ने लॉटरी सिस्टम से बारी बारी एक एक नेता को भेजेगी और बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि पहला नाम ममता बनर्जी का निकला है जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है कल सुबह 9 बजे वे घटना स्थल के लिए रवाना होंगी वहां उनकी अगवानी नोबल पुरस्कार के हक़दार पाकिस्तान के "गांधी"कहलाने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान??.
Just joke...