संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,335 of 15,095 in Wall Photos

Indian Air Force post today

हद सरहद की

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गयी रात हमने बयाँ की।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने 'हू तू तू तू तू तू'।
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर,
कहा 'अब बस! संभल जा तू'।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आये हैं उनको।
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो,
सच की एक ख़ुराक खिला आये हैं उनको।
मियाँ, तुम तुम हो, हम हम हैं,
आज सुबह बता आये हैं उनको।

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की।

बयाँ की है अपनी मंशा अपनी ज़रा हट के,
हो जाये मुकाबला इस बार चाहे डट के।
आज किसी ने अपनी सरहदें पार कीं,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार कीं।

विपिन 'इलाहाबादी'
२७ फरवरी २०१९