संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,396 of 15,095 in Wall Photos

हर कोई कामयाब होने का सपना देखता है पर आपने गौर किया होगा की सपने बहुत कम लोगों के पूरे हो पाते है। कई उदाहरण आपको ऐसे मिल जायेंगे जो कामयाबी के लिए सब कुछ करते है जैसे अच्छी शिक्षा , बेहतर समझ , कर्मठता और संसाधनों का उपयोग पर फिर भी विफलता हाथ लगती है। ऐसा क्यों होता है कभी सोचा है आपने अगर नहीं तो आईये आज सोच भी लीजिये और जान भी लीजिये की हम ऐसी कौन सी कमियाँ कर जाते है कि सफलता नहीं मिलती।
इन पांच बातों को ध्यान में रखकर सोचें----------
1, एक्टिव रहिए
2, अपने काम का आकलन करते रहिए
3, दायरे से बाहर निकलिए
4, सीखते रहिए
5, लक्ष्य पर निशाना रखिए।