संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,436 of 15,095 in Wall Photos

नम्रता जैन बनी IAS
दंतेवाड़ा जिला के गीदम नगर की निवासी सुश्री नम्रता जैन 12 वें रैंक से IAS बन गई है । उल्लेखनीय है कि नम्रता इससे पूर्व भी IAS परीक्षा पास कर चुकि है किन्तु आरक्षण के चलते प्रशासनिक सेवा में जाने से वंचित रह गई थी और वर्तमान में IPS की ट्रेनिंग कर रही थी किन्तु मन में IAS बनने का जूनून था अतः प्रयास जारी रखा और इस बार 12वें रैंक के साथ चयनित हो गई ।
बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं ।