INBOOK
मेरा अपना पुस्तकालय
किताबें मनुष्य की सच्ची दोस्त होती है, यह हर समय हमें सही राह दिखाती है। साहित्य से ही मनुष्य में सकारात्मक परिवर्तन आता है इसलिए कहा गया है कि साहित्य समाज का दर्पण होता है ।
विगत कुछ वर्षों से हम सब नई तकनीकों को इस्तेमाल कर रहे हैं और यह जरूरी भी है कि हम हर नये का सम्मान करें लेकिन पुराने की कीमत पर नहीं।
साहित्य से ही हमारे सोचने, समझने की क्षमता में सुधार होता है, हमारी सोच में बदलाव आता है, अतः आपसे निवेदन है कि अपने साथ साथ अपने बच्चों में भी साहित्य के प्रति जागरूक करें और अपनी अलमारियों में पुस्तकों को नया जीवन देने की शुरुआत करें।।