देश में पुस्तकालय की जरूरत क्यों ?
--- अलग अलग विषयों पर किताबें पढ़ने से व्यक्ति में हर क्षेत्र का ज्ञान बढ़ता है ।
---- कॉमिक्स, किस्से कहानी, उपन्यास, नाटक आदि पढ़ने से व्यक्ति में काल्पनिकता बढ़ती है. किताब पढ़ते वक़्त व्यक्ति किताब में लिखी कहानी या घटना में खो कर काल्पनिकता में चला जाता है ।
--- पढ़ाई से संबन्धित किताब पढ़ने से व्यक्ति शिक्षित हो कर अपने जीवन में आगे बढ़ता है ।
---- किताबें पढ़ने से जागरूकता आती है ।
----- साहित्यिक किताब समाज एवं सामाजिक जानकारी देती है ।
--- पुस्तकालय में कई एतिहासिक किताबें भी उपलब्ध रहती हैं जिसे पढ़ कर व्यक्ति देश और दुनिया के रोचक इतिहास को जान सकता है।
INBOOK NETWORK देश के लिए सकारात्मक सोच रखकर एक अभियान हर गांव हो " मेरा अपना पुस्तकालय " चला रहा है इसी श्रृंखला में आज गांव उदयपुरा जिला सागर मध्य प्रदेश में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया ।
अति शीघ्र आपके अपने गांव में......
सब पढ़े और आगे बढ़े