संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,315 of 15,272 in Wall Photos

"एक मंत्री ऐसा भी "
जनता के दुख दर्द को जानने को मोटरसाइकिल पर निकली योगी सरकार की मंत्री..
ये है बहराईच की विधायिका व योगी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल जी...
पूर्व के कार्यक्रमों में जनता द्वारा बताई गई परेशानी, जाम लगने के कारण हुई समस्या को दृष्टिगत जानने हेतु बगैर किसी सरकारी तामझाम के नगर भ्रमण पर मोटर साइकिल से निकली और शहर का जायजा लिया, खास बात ये भी रही कि सत्ता के हनक के दिखावे के बगैर यातायात नियमों का पालन करते हुये उनके पति हेल्मेट लगाये रहे। जनता से भी याता़यात नियमों को पालन करने की अपील की..अनुपमा जयसवाल ने सामान्य नागरिक की तरह से बहराइच शहर में अतिक्रमण,जाम और गंदगी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।मंत्री जी ने कहा कि वह जनता की सेवक है।