संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,264 of 15,177 in Wall Photos

मैंने एक दिन अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छा से LPG गैस की सब्सिडी का त्याग कर दिया। Facebook पर ऐसे बहुत से विज्ञापन हैं जिसमें कहा गया है कि जब माननीय सांसद और विधायक अपनी सुविधाओं का त्याग करेंगे तो हम भी अपनी सुविधाओं का त्याग करेंगे। ऐसे विज्ञापन पढ़कर लगता भी है कि हां ठीक है हमें भी ऐसा करना चाहिए। पर मैंने अपने मन की बात मानकर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर अपनी गैस सब्सिडी का त्याग किया। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि मेरे एलपीजी गैस की सब्सिडी त्याग करने से एक गरीब परिवार को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त में मिला। मुझे संबंधित पोर्टल पर उस परिवार का नाम भी पता चला।

उत्तर प्रदेश में मोदी जी को मिली अभूतपूर्व सफलता के पीछे इस उज्वला योजना का भी भरपूर हाथ है। मुझे खुशी है कि मैं भी इसमें कुछ योगदान कर पाया। मुझे प्रधानमंत्री जी की ओर से इस कार्य हेतु एक अभिनंदन पत्र भी प्राप्त हुआ है।