ऑनलाइन गैस बुकिंग
******************
दोस्तों आज पहली बार मुझे ऑनलाइन गेस टंकी बुकिंग करने का अवसर मिला.... फोन से नंबर डायल करके रिफिल बुकिंग तक जितना समय लगा इतने समय में धरती से चांद तक का सफर तय किया जा सकता है
मक्कार गैस कंपनियां उपभोक्ताओं से अरबों खरबों कमाने के बाद भी अपने बुकिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड क्यों नहीं करती .... दिन रात मूल्य वृद्धि करने वाली HP गैस कंपनी क्या आपने सॉफ्टवेयर को ऐसा नहीं बना सकती कि लोगों की बुकिंग सरलता से हो सके....