संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,295 of 15,177 in Wall Photos

टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर ने कहा है कि हमारे एक आर्मी जवान को मारे गए एक थप्पड़ के बदले 100 जिहादी मारे जाने चाहिए। गौतम ने गुरुवार को कुछ ट्वीट किए। ये ट्वीट कश्मीर से आए उस कथित वीडियो पर रिएक्शन हैं, जिसमें सेना के जवानों से कुछ कश्मीरी युवक बदसलूकी और मारपीट करते दिखाई देते हैं। गौतम ने एक ट्वीट में कहा- कश्मीर सिर्फ हमारा है। गौतम ने क्या कहा, इसे जानने से पहले उनकी नाराजगी की वजह जान लेना जरूरी है। दरअसल, पिछले दिनों श्रीनगर में बाय-इलेक्शन हुआ। इस दौरान सेना और सीआरपीएफ के कुछ जवान इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी कश्मीर के कुछ युवा उनके पास आते हैं। ये लोग एक जवान से पहले बहस करते हैं। बाद में हाथापाई करते हैं, लेकिन जवान शांत रहते हैं। जबकि, जवान वर्दी में थे और हथियारों से लैस भी। एक युवा आर्मी जवान के बैक-पैक पर मुक्के मारता है। जवान का हेल्मेट दूर जा गिरता है।

क्या तेज़ और असरदार खबरों के लिए लाइक करे हिन्दीवार्ता