संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,475 of 15,272 in Wall Photos

“मम्मी की मुस्कान”
.
“पापा गन्दे है. आपसे कितना झगड़ा करते है. डर जाती हूँ मै.”

“ऐसा नही कहते बेटा. वो दिल के अच्छे है. तुम्हारे लिऐ ही तो झगडा करते है.... कहते है मै तेरा ध्यान नही रखती.. ठीक से नही पढाती तुम्हें. स्कूल से उन्हे फोन आया था कि तुम होमवर्क ठीक से नही करती.”

“मम्मी आँसू पोंछो मै अब होमवर्क बराबर करुंगी”

“देखो बिटिया तुम्हारे लिऐ क्या लाया हूँ.....नई गुडिया, खिलौने और चॉकलेट”

“पापा यह सब मत लाया करो,मुझे पसंद नही है.”

“फिर तुम्हे क्या पसंद है ?”

“मम्मी की मुस्कान.”

पापा ने बिटिया को को गले से लगा लिया.
दूर खड़ी मम्मी की आँखो मे अब खुशी के आँसू थे.