संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,362 of 15,035 in Wall Photos

अटेर रोड सड़क निर्माण के बाद बीच मे लगाए गए पेड़ पौधों की सुरक्षा भी खतरे में
कास सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो समाज मे रहे रहे कलंकित व्यक्ति कैद हो जाते

भिंड। मुझे क्या हर भिंड वासी को पता होगा कि अटेर रोड की कुछ समय पहिले एक नरक जैसी स्तिथि हुआ करती थी, क्योकि नरक में जाकर क्या सजा मिलती है ये तो किसी को नही पता परन्तु जो शास्त्रो में उल्लेख है की जो गलत कार्य करता है वो हमेशा नरक में भेजा जाता है, में आज आप सभी को बता देता हूँ प्रकृति को ही भगवान कहा जाता है यदि इससे किसी ने बदसूलकी की तो जनाव अंजाम भी इसी दुनिया मे हम ओर आप सभी के बीच भोगकर जाओगे, तब कही जाकर नरक के रहवासी बनोगे।
जानकारी के अनुसार अटेर रोड की पुरानी यादें आप सभी को बताता हूँ कि वो अच्छे दिन देखे है यहां के रहवासियो ने, ,यदि बसस्टेंड, परेड चौराहे, लाहर रोड आदि स्थानों पर खड़े होकर रिक्सा चालक, टेम्पू चालक से पूछते थे कि भईया अटेर रोड छोड़ दो तो उन चालको के द्वारा जो कहा जाता वह सुनकर मन ही मन क्रोध को शांत करना पड़ता था कि छोड़ेंगे बाद में , दो बातें मेरी भी सुन जाओ, यदि आप हमें तीन गुना किराये भी दोगेे फिर भी नही छोड़ेंगे क्योकि मेरी रोजी रोटी अटेर रोड पर जाकर ऐसा प्रेम रोग लग जाता है कि हमेशा उसमे पैसे लगाना पड़ते है फिर हम गरीब लोग उस रोजी रोटी वाहन से तंग आकर बेच देते है, उसे अटेर रोड कहते है, इस रोड पर हर प्रकार का व्यक्ति निवास करता है 5 रुपये के किराए के ऊपर उन चालको के साथ मारपीट भी कर देते थे जब इस सड़क के निर्माण के लिए नेताओ मंत्रियो से मुलाकात की गई तो हर बार आस्वासन के सिवाए कुछ नही मिलता था, लेकिन जैसे तैसे इस सड़क के निर्माण लिए पैसे भी मंजूर हो गए, अब बनाएगा कौन क्योकि अतिक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा सकरी रोड थी, फिर कलेक्टर इलैयाराजा टी का आगमन हुआ तो पहिले उन्होंने यहाँ की भौगोलिक वातावरण को समझा फिर काम उस वातावरण में मिलकर प्रारम्भ किया और ठेकेदार को स्पष्ठ निर्देश दिए गए कि जिले की सबसे अच्छी सडक का निर्माण होना चाइये आपको जो भी समस्या आये तो में हल करूँगा, पहिले ही चरण में अतिक्रमण हटाया गया फिर सड़क का निर्माण होना प्रारम्भ हुआ आज जिले की सबसे अच्छी सड़क है तो वो अटेर रोड है।
पूर्ण निर्माण के बाद नगरपालिका को निर्देशित किया गया की बीच सड़क में वृक्षारोपण किया जाए और इसकी परवरिश की जिम्मेदारी कुछ समाज सेवियो को दी गई, आज पेड़ अपनी खुशहाल मुद्रा में लेकिन कुछ समाज कंठको ने बीती रात को कुछ ट्री गार्ड चुराकर ले गए और एक वृक्ष का जीवन भी नष्ट कर गए ऐसे लोग अटेर रोड को बदनाम कर रहे है, में अपील करूँगा की जहाँ ओर जिस किसी को ये ट्री गार्ड मिलते है तो सबसे पहले इसकी सूचना प्रशासन को बाद में हमे दे।