संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,707 of 15,300 in Wall Photos

आज fb पर बहुत सारी पोस्ट आई हुई है कि निर्भया कांड दोषियों को फांसी की सजा हो गई और लोग खुश है लेकिन मैं बिल्कुल भी खुश नही हूँ । मुझे खुशी तब होती जब उस छोटे अपराधी को भी फांसी की सजा होती । मेरी नज़र में उसको फांसी की सजा सबसे पहले होनी चाहिए । जो लड़का किसी लड़की के साथ इतना घिनोना कांड कर सकता है । किसी की मौत का कारण बन सकता है वो बच्चा कहाँ से रह गया । वो जुर्म करते हुए , वो बच्चा नही था लेकिन सजा के नाम पर बच्चा हो गया । पता नही हमारे देश का क़ानून कैसा है । ये फैसला ऐसे बच्चों का हौसला बढ़ाने के ही काम आएगा । हर बच्चा कानून की इस कमजोरी का फायदा उठाएगा और अपराध करेगा और बच्चा बन कर छूट जाएगा । एक को सजा बाकियों के लिए सबक बन सकता था । लेकिन नही हमारे देश की हमेशा से कमजोर नस रही है यहां का कानून जो इतने बड़े बड़े अपराधियों को या तो छोड़ देता है या सजा देने का फैंसला सालों साल लटका रहता है जिससे अपराधियों का क़ानून के लिए सारा डर ही निकल जाता है ।
जिस दिन हमारे देश का क़ानून सुधर जाएगा ।देश से सारे अपराध खुद ही खत्म हो जाएंगे ।