संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,699 of 15,095 in Wall Photos

हरदोई पुलिस अधीक्षक का सराहनीय कार्य

हरदोई ।पुलिस अधीक्षक का सराहनीय कार्य। एक होटल में काम करने वाली लड़की सड़क पर अकेले पैदल क़रीब रात के 11:00 बजे जा रही होती है। तभी एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी रात्रि भ्रमण के समय एक बेटी को अकेली सुनसान जगह पर पैदल जाती हुई देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे और लड़की से पूछा इतनी रात को अकेले पैदल जाने का क्या कारण है ,लड़की ने बताया कि वह शहर के एक होटल में नौकरी करती है और वह घर वापस जा रही है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक उस लड़की के साथ मय फोर्स पैदल चलकर उक्त होटल में गए व होटल प्रबंधन से कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि रात्रि में आपका जो महिला स्टाफ घर जाएगा उसके लिए आपको गाड़ी व समुचित सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है ,चेतावनी दी कि आगे से ऐसी लापरवाही पाई गई तो होटल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी....
हरदोई पुलिस अधीक्षक के इस कार्य को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की हरदोई की पुलिस जिम्मेदार और सतर्क है।