संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,807 of 15,066 in Wall Photos

नीड का पंछी
--------------------

पंछी हो तुम मुक्त गगन के
तुमको रोक सका है कौन
छोड निराशा नीड से निकलो
साध रखा क्यों तुमने मौन।।

सीख लिया जब दाना चुगना
उडना आता है आकाश
दोनों ही ये कर्म तुम्हारे
भरे आत्मवल और विश्वास।।

टेडी खीर गगन तक जाना
सबकी समझ आता है
पथ पर हाथ धरे न बैठो
वह प्रशस्त हो जाता है।।

देखो प्रकृति नियम है पक्का
जो आया वह जाएगा
नदी किनारे जो भी बैठा
खडा वहीं रह जाएगा।।

जिसने कदम उठाया आगे
वह ही इतिहास बनाता है
रणभूमि पर जो भी उतरा
वही विजय श्री पाता है।।

अम्बर हाथ पसारे बैठा
अपना कदम बढाओ तुम
आगे बढकर सीमा त्यागो
सबको 'अखिल'सिखाओ तुम।।

------------------------अखिल बंसल