संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,797 of 15,255 in Wall Photos

.
मदर्स डे
अम्मा आज क्यों इतना सज रही हो ?? पहले कभी तो आपको इतना सजते संवरते नहीं देखा !! अरे तू हर बार भूल जाती है आज मदर्स दे है आज देखना मेरे बच्चे मुझसे मिलने ज़रूर आएंगे मेरे लिए हो सकता है खाने को कुछ मीठा ले आये , नए कपडे ले आये , मेरी दवा भी ला सकते है ! मेरे बच्चे मुझसे कितना प्यार करते है , याद है तुझे पिछले साल मेरे साथ मदर्स डे पर बच्चों ने कितने सारे फोटो और सेल्फी खिचवाए थे ? तुझे कहाँ याद रहेगा तू तो कामवाली है , वृद्धाश्रम में आज के दिन लगभग हर माँ के बच्चे आते है अंग्रेजो का लाख लाख धन्यवाद जो ये मदर्स डे बनाया कम से कम इस बहाने बच्चे साल में एक बार ही सही मिलने तो चले आते है और हम बूढी माएँ इस एक दिन के सहारे ही सारा साल काट लेते है !!