संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,829 of 15,095 in Wall Photos

ये CRPF के डिप्टी कमांडेंट बी. के. मिश्रा जी ....
जिन्होंने गश्त के दौरान अपने एक सिपाही को बचाने लिए #करैत जैसे भयंकर सांप के वार को अपने ऊपर ले लिया ..... सांप का जहर इतना भयंकर था कि सांप के काटने के तुरंत बाद कमांडेंट साहब का पूरा शरीर नीला पड़ गया और बेहोश हो गए । उनको तुरंत हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने भी एक बार हाथ खड़े कर दिये ... लेकिन सेना का यह जवान मौत को भी मात दे गया ... डॉक्टर ने भी आश्चर्यचकित हो गया और ईश्वर का धन्यवाद देते हुए इसे चमत्कार माना ...क्योकि करैत प्रजाति का यह साँप भयंकर जहरीला होता है ..इलाज में इतनी देरी के बाद शायद ही कोई आदमी बचता होगा ..! लेकिन #माँ #भारती का आशीर्वाद इनके साथ था ...! अपने जवान की निश्चित मौत को अपने ऊपर लेने वाले ऐसे महान जवान को दण्डवत नमन है ....! #भगवान आपको तुरंत स्वस्थ्य लाभ प्रदान कर आपको दीर्घायु बनाये ...!

#जय_हिंद #जय_भारत ।।