संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,908 of 15,387 in Wall Photos

#बहुत_ही_दुखद:
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ग्राम-जमदारा (मौ) शिवेंद्र सिंह गुर्जर का अरुणाचल प्रदेश में आर्मी पदस्थ ड्यूटी दौरान बॉर्डर पर शहीद हो गए हैं उनका कल दिनांक 19/01/2020 को सुबह 09: 00 बजे निज निवास ग्राम-जमदारा में अंतिमसंस्कार किया जाऐगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनके परिवार जनों एवं समस्त लोगों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें हमको बल्कि हमारे पूरे देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी
ऊँ शांति, शत् शत् नमन।