#भारत_माता_की_जय
देश में रह रहे पाक प्रेमियों सुनो.. इस बेटी की बात..भारत लौटीं उज्मा बोलीं- 'पाकिस्तान मौत का कुआं, भारत जैसी आजादी कहीं नहीं.. पाकिस्तान में औरत तो क्या मर्द भी सुरक्षित नहीं, मुझे गर्व है कि मैं भारतीय की बेटी हूं.. मैं सुषमा मैम और हाई कमीशन अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं..मैं अनाथ हूं लेकिन पहली बार मुझे अपनी जिंदगी की कीमत का एहसास हुआ है..।