संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,823 of 15,115 in Wall Photos

बचपन मे हिंदी की किताब में एक मुहावरा पढ़ा था कि "अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता" यानी अकेला आदमी कुछ नही कर सकता.

पर मुम्बई हाईकोर्ट के एक 33 वर्षीय वकील श्री अफरोज शाह ने बताया दिया कि देश के प्रति प्रेम हो, जज्बा हो,कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो तो अकेला आदमी कुछ भी कर सकता है मोदी जी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर अफरोज ने मुम्बई के सबसे गंदे समुद्र तट वर्सोवा बीच को स्वच्छ करने की ठान ली और बस शुरू हो गए उनके इस जुनून को देखकर उनके उनके मित्र् जुड़ गए बस फिर क्या मित्रो के साथ लोग और लोगो की भीड़ देखकर मुम्बई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और इन सबको देखकर फ़िल्म इंडस्ट्रीज को भी साथ आना पड़ा और करवा बढ़ता गया और 85 हफ्ते तक इन सबकी मेहनत रंग लाई और नतीजा आज वर्सोवा बीच देश का सबसे स्वच्छ बीच बन गया और अफरोज.........भारत से निकलकर विश्व मे छा गए आखिर यूनाइटेड नेशन ने उन्हें "champion of the earth"के सन्मान से नवाजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रमा में उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की.

दोस्तो हम सबके दिलों में अफरोज है सिर्फ उसे बाहर निकालने की जरूरत है.

स्वच्छता अभियान में भाग लेना हम सबका सामाजिक दायित्व है और उसे निभाने में हमे शर्म नही आना चाहिए आज अफरोज पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए