*#WorldNoTobaccoDay*
तंबाकू जानलेवा है, यह जानते हुए भी दुनिया भर में इसका सेवन करने वाले अधिकांश लोग तंबाकू का सेवन नहीं छोड़ पाते है......
आइये आज 31 मई, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हम सब, सभी प्रकार के तंबाकू पदार्थों का त्याग करने की प्रतिज्ञा लें एंव सदैव अपने सभी अपनों की खुशियों में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित रहने का वचन दें।
प्रयास अवश्य करें, सफलता/निरोगी जीवन आपकी प्रतीक्षा कर रहा है......
*भारतीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (PEFI) द्वारा जनहित में जारी।*