संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,835 of 15,115 in Wall Photos

"गाय मेरी आस्था है और इंसानियत पहचान ...तो मै न आस्था को मरने देना चाहता हूँ न इंसान को "

गाय में मेरी आस्था है ...तो उसकी रक्षा करना भी मेरा काम है क्योंकि वो खुद अपनी रक्षा नही कर सकती ।
मैं आपसे निवेदन ही कर सकता हूँ की उसे न मारिये ...आप मान गये तो ठीक न माने तो मैं जितना सम्भव है गायों की सेवा करूँगा बिना ये देखे की वो दुध देती है की नही ...मतलब की वो मेरे घर ही प्राकृतिक मृत्यु से शरीर त्याग करेगी इसकी जिम्मेदारी लूँगा ...उसकी रक्षा के लिये आपको मारने नही जाऊँगा क्योँकि उसकी रक्षा उसकी सेवा से होगी आपको मारने से नही और उसकी रक्षा ही मेरा धर्म है ।
रही बात सरकारी पक्ष की तो बीजेपी से कहूँगा कि पूरे देश में गौ हत्या पर बैन लगाओ ...कब तक बेचोगे गाय को ? ये प्रश्न मैं आपसे नही कर सकता क्योंकि आप इसके लिये उचित नही हैं ...हो सकता है कि आप मेरे निवेदन को मान लें लेकिन तीसरा बन्दा भी मान ले इसकी गारंटी न आप दे सकते हैं न मैं ...इसलिये कानून ही एकमात्र विकल्प है ।
नोट : "आप " मतलब हिंदू ,मुसलमान ,ईसाई ...