एक कठोर सच्चाई से आप सभी को ,अवगत करा रहा हूं
बॉलीवुड वालों की पाकिस्तानी कलाकारों से कोई दुश्मनी नहीं,
बीसीसीआई की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई दुश्मनी नही,
क्योंकि सर काटने वाले मुल्क के साथ, 4 जून को क्रिकेट मैच खेला जा रहा है ,तो क्या सारी दुश्मनी भारतीय सेना की ही है ?
माफ कीजिएगा मेरी नजर में दुश्मन राष्ट्र का हर नागरिक, हिंदुस्तान का दुश्मन है, चाहे वह खिलाड़ी हो, चाहे वह कलाकार हो ,चाहे वह पत्रकार हो ,चाहे वह डॉक्टर हो, कोई भी हो, राष्ट्रवादिता का जिम्मा केवल हमारी सेना पर ही नहीं है, यहां के खिलाड़ी, यहां के गायक, यहां के बॉलीवुड कलाकार ,यहां के नेता ,सबकी अपनी जिम्मेदारी है, सेना का हर जवान अपनी व्यक्तिगत लड़ाई बॉर्डर पर नहीं लड़ता ,वह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है, समय रहते ही स्वयं में सुधार कर लो, नहीं तो भविष्य किसी को नहीं छोड़ता, पोस्ट शेयर करके ,आगे तक बात पहुंचाने में मदद कीजिएगा