संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,921 of 15,177 in Wall Photos

IIT मद्रास में मनीष जैन को जबरदस्ती बीफ खिलाने की कोशिश की गई थी औऱ उसे मार मारकर उसका हाथ तोड़ दिया गया था। जिसकी वजह से वामपंथी छात्र सूरज की पिटाई की गई थी। मीडिया केवल वामपंथी छात्र की खबर चला रहा लेकिन एक जैन धर्म का अनुयायी लड़का जो मासूम जीव को भी दर्द देने के खिलाफ रहते है उसको जबरदस्ती बीफ खिलाया ओर हाथ तोड़ा गया। लेकिन ये प्रेष्या मीडिया को सिर्फ एक ही पक्ष दिखाई देता है।
कहाँ मर गयी मीडिया अब मुँह नही खोलेगी सूरज पर तो बहुत छाती पीट रही थी..।
प्लीज कॉपी पेस्ट कीजिये या शेयर अपनी वाल और ग्रुप्स में जरूर भेजे जिसके कि सच्चाई से सभी को रूबरू कराया जा सके।