संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,085 of 15,097 in Wall Photos

इनबुक नेटवर्क
मेरा देश मेरा नेटवर्क
इनबुक नेटवर्क एक स्वदेशी सामाजिक नेटवर्क है जो अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक अभियान( इनबुक विध्याकुल और हर गांव हो मेरा अपना पुस्तकालय)चला रहा है। आज आप सबके सहयोग से देश के तीन राज्यों में 92 पुस्तकालय और 4 विध्याकुल संचालित हो रहे हैं।
इनबुक के इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर सिंघानिया युनिवर्सिटी ने आज 250 बच्चों को गणवेश (dress) देने के साथ आगे भी इनबुक के अभियान से जुड़ने की भावना प्रकट की।
इनबुक नेटवर्क परिवार सिंघानिया युनिवर्सिटी के इस सामाजिक कार्य में सहयोग करने के लिए साधुवाद देते हुए आभार प्रकट करता है।
आप सबसे भी सहयोग की अपेक्षा में ।
इनबुक निवेदन करता है कि आप भी अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए स्वदेशी नेटवर्क से आज ही जुड़े।