संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,810 of 15,035 in Wall Photos

"खोटा सिक्का"रामपाल एक फौजी था उसके 3बेटे थे बडा सोहन12साल, बीच वाला रोहन 10 साल ओर छोटा मोहन8साल,, अक्सर फौज कि नौकरी के चलते घर से बाहर रहने वाले रामपाल को पता चला की सडक हादसे मे उसकी पत्नी गुजर गई, रामपाल फौज कि नौकरी बच्चो की परवरिश के लिए छोड़ आया दूसरी शादी इसीलिए नही की कही सोतेली मां बच्चो के साथ दुरव्यवहार ना करे ,खैर समय बीता बच्चे बडे हुए सोहन ओर रोहन दोनों पढने विदेश चले गए मगर मोहन ने 7वीं के स्कूल छोड पिता के साथ दुकान पर बैठने लगा ,इधर खबर आईसोहन ओर रोहन ने विदेश मे रहने के लिए वही शादी कर ली ,इससे रामपाल बहुत दुखी हुआ ओर बीमार पड गया कुछ टेस्ट के बाद पता चला उसे टीबी हो गई मोहन ने दोनों भाईयों को बताया ओर पिता का इलाज विदेश मे करवाने के लिए कहा मगर दोनों ने कहा कही ये बीमारी उन्हें ओर उनकी पत्नियों को लग गई तो ओर फिर खर्चा कोई उठाएगा बूढा ही तो हे उम्र हो चली हे वही मरने दो ,मोहन बडा दुखी हुआ मगर नही जानता था चोरी से पिता ने सारी बातें सुन ली ,मोहन ने पिता को सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया ओर दिन रात सेवा करने लगा पिता बोले-तू भी चला जा कही तुझे ये रोग ना हो जाए तो मोहन बोला-ये जीवन ओर शरीर आपकादिया हे अगर आपके काम आ जाएगा तो मेरा जीवन सफल हे रामपाल रोता था सोचता था जिसे वो ओर सारा गांव खोटा सिक्का कहते थे वही खरा सोना निकला, मोहन की सेवा रंग लाई रामपाल की बीमारी ठीकहो गई, उधर विदेश से बाद मे पिता को देखने के बहाने अपना हिस्सा मांगने दोनों भाई वापस आ गए रामपाल ने सारे गांव के सामने दोनों को बेदखल कर दिया मगर फिर मोहन के ओर कुछ सयानो के समझानेपर उन्हें उनका हिस्सा देकर चलता कर दिया ओर अपनी चिता जलाने का अधिकार सिर्फ ओर सिर्फ मोहन को दे दिया , दोस्तों पैसा तो हाथ की मैल समान होता हे जो आता जाता रहता हे मगर मां बाप जैसीअनमोल दौलत किस्मत वालो को मिलती हे उसे मत गवाए उन्की सेवा करे ओर उनका सम्मान करे देखिएगा आप अपने मां बाप के लिए कलयुग मे भी उनके श्रवण कुमार बन जाऐगे ।,,