संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,135 of 15,097 in Wall Photos

महाभारत युद्ध मे जब भीम दुर्योधन की जंघा तोड़ देते हैं,

तो श्री कृष्ण के बड़े भइया दाऊ क्रोध करते हैं,

एवं भीम का वध करने को तत्पर होते हैं ।

तब श्री कृष्ण रोककर कहते हैं कि जब द्यूतकीड़ा से लेकर लाक्षाग्रह तक दुर्योधन ने अधर्म किया तब आपने कुछ नहीं बोला - क्यों ?

" क्या मर्यादायें भी पक्षपात करती है ? "

और जब महाभारत के युद्ध में सहभागिता के लिए दुर्योधन और युधिष्ठिर दोनों आपके पास गये तो आपने सहभागिता नहीं ली एवं तीर्थ स्थल चले गए ?

" जब युद्ध धर्म और अधर्म के बीच होता है तो एक ही युद्ध स्थल होता है वह है -युद्धभूमि"

उस समय युद्ध में तटस्थ रहकर आप यहां पर बोलने के अधिकारी नहीं होते हैं ।