#किसान भाइयों आप जिस शिवराजसिंह को इतना कोस रहे है, उनही की वजहसे 18%ब्याज से आप 0%पर आए है, 1लाख कृषि ऋण के 90हजार जमा हो रहे है, गेहु,आलू,प्याज,लसन, चने की फसलों के लिए खाद 6माह की उधारी पर मिल रहा है, गत वर्ष 6रुपए किलो प्याज खरीदी गई जोकी मंडी में 2रुपए किलो बिक रही थी, गेहु पर 100रुपए समर्थन मूल्य,गावो में 24घंटे ओर खेत में 18घंटे बिजली मिलरही है, कृषि बिजली बिल सालमे मात्र दो बार जमा करना और उसपर 35हजार रुपए की सब्सिडी (5HP), बिजली चोरी में फसे किसानों परसे केस वापस लेना, खराब मौसम के कारण कोई भी फसल खराबहोने पर राहत राशि का तुरंत भुकतान, मंडी में किसानों से कमीशन लेना बंद करवाया,औरभी अनेको किसानकल्याणकारी योजनाए है।शिवराज सिंह इतने नौसिखिया नही की जन आन्दोलन पे गोलीया चलवा देविपक्ष की साजिश को समझे और उसके बाद ही अपनी प्रतिक्रिया देभावावेश में नही ..