संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,236 of 15,097 in Wall Photos

हमें गर्व है आपके अपने स्वदेशी नेटवर्क इनबुक पर,भले ही हम संख्या में बहुत कम है लेकिन गुणवत्ता के मानकों पर खरा उतर रहा है। जहां अन्य सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है,भला बुरा कहा जा रहा है यह जानते हुए भी कि इससे हम अपना ही नुकसान कर रहे हैं।
इस नेटवर्क पर सभी सम्मानित सदस्य एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह हम सबके सामूहिक प्रयास का ही असर है, और हम सब बधाई के पात्र हैं।
एक निवेदन और हैं

आज 1 अप्रैल है जैसा कि सब एक दूसरे को 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल बनाते है, लेकिन इस समय देश पर आई हुई विपत्ति को देखते हुए मेरा आप सब से अनुरोध है कि इस साल किसी भी प्रकार का अप्रैल फूल का संदेश ( पोस्ट शेयर न करें ) ना भेजे जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हो और लोगो मे भय निर्माण हो।
धन्यवाद।
।। घर मे रहिये सुरक्षित रहिये ।।