संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,257 of 15,099 in Wall Photos

मैं दीप अवश्य जलाऊँगा
एक दीप आशा का
एक विश्वास का
एक ज्ञान का
एक प्रकाश का
एक तम में उजाले का
एक भूखे के निवाले का ,
एक बेसहारे के सहारे का
एक डूबते के किनारे का |
एक जन-जन की वाणी का ,
एक मानव की नादानी का |
स्नेह मानवता को लाऊँगा
हाँ !मैं दीया अवश्य जलाऊँगा ।
आप सब भी एक दीप अवश्य जलाएं और अपने नेटवर्क पर शेयर करें।