संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,280 of 15,099 in Wall Photos

मुझे शिकायत है ऐसे लोगों से !
मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोहिल का कारनामा सामने आया । बेटा अमेरिका से लौटा लेकिन किसी को जानकारी नहीं दी , न ही खुद को क्वारंटाइन किया

कोरोना से संक्रमित हुई , इस दौरान सर्दी जुकाम व छींक के बाद भी मुख्यमंत्री व कई अन्य अफसरों के साथ बैठकों में शामिल हुई । कई लोगों को अपने घर बुलाकर हेल्थ बुलेटिन जारी करती रही।

स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल डायरेक्टर वीणा सिन्हा का बेटा भी अमेरिका से लौटा । इसकी जानकारी नहीं दी गई । वीणा सिन्हा भी संक्रमित है । इस दौरान खुद को क्वारंटाइन नहीं किया ।

इन पढ़े लिखे गंवारों द्वारा मुख्यमंत्री सहित अनेक अफसरों की जिंदगी खतरे में डाल दी गई है ।
अब जांच के पश्चात ही पता चलेगा कौन कोन संक्रमित है ।

सरकार में ऊंचे पदों पर होने पर होने के कारण इन पर अभी तक प्रकरण दर्ज होने की कोई खबर नहीं ।

आम आदमी व इनमें कोई अंतर नहीं किया जाना चाहिए
ये भी समान दंड के भागी हैं।
-प्रदीप ताम्हणकर