संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,282 of 15,099 in Wall Photos

फ़ोटो एक मजदूर परिवार की है जो लॉक डाउन में काम बंद होने से दिल्ली से अपने गृहग्राम की ओर पैदल ही जा रहे हैं... रास्ते में एक परिवार, जो अपनी कार से कहीं जा रहे थे, की नजर इनपर पड़ी.. कार में बैठे परिवार से इनकी तकलीफ देखी न गई और उन्होंने इन्हें खाने-पीने हेतु मदद की पेशकश की.. मजदूर महिला ने शर्माते हुए मना किया तो उसके पति ने भी यह कहते हुए कि "नहीं दीदी, हमारे पास पर्याप्त है, आप किसी और को दे देना"... बच्चों में से एक ने सकुचाते हुए पूछ ही लिया "बिस्कुट है क्या?"... कार में बैठे परिवार ने उन बच्चों को बिस्किट दिए और आगे बढ़ गए...
इस मजदूर परिवार के कष्ट देखिए.. रोजगार बन्द, हाथ में थोड़े-से पैसे, माथे पर पूरी गृहस्थी, पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर, चार छोटे-छोटे बच्चे... लेकिन पति-पत्नी के चेहरे पर मुस्कुराहट करोड़ों रुपयों से भी खरीदी न जा सकने वाली... वो क्या कहते हैं 'हंड्रेड मिलियन डॉलर स्माईल'... और संयोग देखना है तो देखिए मजदूर माँ के सिर पर रखे बैग पर लिखी "संतुष्टि"... अद्भुत
सादर साभार