संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 2,320 of 15,097 in Wall Photos

#श्री_सुभाष_चन्द्र_बनर्जी_जी_को_नमन
82वर्षीय वृद्ध ने जब बालकनी से झांक कर पुलिस को बुलाने का इशारा किया तो पुलिस कर्मियों को लगा कि वो किसी परेशानी मे हैं या भूखे हैं इसलिए मदद लेने को बुलाया है लेकिन जब पुलिस कर्मी ऊपर पहुंचे तो उन्होने उन्हे बैठाया और अन्दर जा कर एक कागज लेकर आए और कांपते हाथों से पुलिस कर्मियों को सौंप दिया।
यह था बैंक का चेक और दस हजार रुपये की राशि जो मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दान कर दी।
उन्होंने लेने को नही अपितु देने को बुलाया था आखिर एक शिक्षक जीवन भर देता ही रहता है ।
आखिर ये भूमि #नेताजी_सुभाष की ही तो है सो असर दिखाती रहेगी।
#श्री_सुभाष_चन्द्र_बनर्जी_जी के श्री चरणों मै नमन है वंदन है अभिनन्दन है।
#कोलकाता_निवासी_शिक्षक_को_नमन