एक पत्रकार ने स्वयंसेवक से पूछा कि यदि संघ एक देशभक्त संगठन है तो उसे मीडिया में जमकर संघ का प्रचार करना चाहिये लेकिन इसके उल्टे संघ मीडिया से दूर क्यों भागता है?
स्वयंसेवक ने कहा कि यदि मेरी माँ बीमार है और में उसकी सेवा करने में लगा हूँ तो मुझे इसके बारे में शोर मचाने की या प्रचार करने की क्या आवश्यकता है l