संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 10,108 of 15,115 in Wall Photos

इंदौर नगर निगम को सफाई में पहला स्थान मिला बडी गर्व की बात है शहर आवारा पशुओं से भी मुक्त हो गया अत्यंत खुशी है। पर मन में एक टीस है रोजाना हर घर में गौ गा्स (पहली रोटी गाय की) निकलती है जो शहर में गाय न होने के आभाव में या तो सड़कों पर या फिर कचरा गाडी में फेंकते हैं ।। मेरा निवेदन है महापौर जी से के शहर के प्रमुख चौराहों, प्रमुख जगहों पर एक डब्बा रखे जिसमें गौ गा्स इकठ्ठा कर शाम को किसी भी गौ शाला में पहुंचा दिया जलाए।।। निवेदक- विजय खंडेलवाल