इंदौर नगर निगम को सफाई में पहला स्थान मिला बडी गर्व की बात है शहर आवारा पशुओं से भी मुक्त हो गया अत्यंत खुशी है। पर मन में एक टीस है रोजाना हर घर में गौ गा्स (पहली रोटी गाय की) निकलती है जो शहर में गाय न होने के आभाव में या तो सड़कों पर या फिर कचरा गाडी में फेंकते हैं ।। मेरा निवेदन है महापौर जी से के शहर के प्रमुख चौराहों, प्रमुख जगहों पर एक डब्बा रखे जिसमें गौ गा्स इकठ्ठा कर शाम को किसी भी गौ शाला में पहुंचा दिया जलाए।।। निवेदक- विजय खंडेलवाल